Crime in Gorakhpur: संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भैरवा गांव में एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला है। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के गुलरिया थाना के भैरवा गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे निर्गुन यादव पुत्र जगदीश यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर कुछ संदिग्ध निशान देखे गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

मृतक के परिजनों और गांव के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

 

Published : 
  • 17 March 2025, 1:08 PM IST

Advertisement
Advertisement