गोरखपुर: प्रधान की दबंगई से ग्रामीण परेशान, जमीन की दीवार पर चलाया JCB

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधान द्वारा ग्रामीणों की जमीन की दीवार पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकटहवा के ग्राम प्रधान रत्नेश जायसवाल की दबंगई उस वक्त सामने आई जब महराजगंज जनपद पनियरा थाना क्षेत्र के जर्दी निवासी श्यामबिहारी पुत्र चौथी ने थाना प्रभारी पीपीगंज को शिकायत पत्र देकर वर्तमान ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने  कहा कि 2019 में डीह की जमीन का उसने बैनामा कराया  था जिस पर उसका बाउंड्री वॉल कराकर कब्जा था। अभी तक उस जमीन पर किसी भी प्रकार का वाद- विवाद  नहीं था, लेकिन मुझे किसी के द्वारा सूचना मिली कि उसकी जमीन पर वर्तमान प्रधान व हल्का- लेखपाल प्रिंस जायसवाल द्वारा जेसीबी लाकर जमीन की बाउंड्री वॉल को गिराया जा रहा है।

सूचना मिलते ही आनन- फानन वह मौके पर पहुंचा तो नजारा देखकर हैरान रह गया। दबंग ने उसकी जमीन के साथ-साथ मेरे और साथियों के द्वारा जो डीह की जमीन का बैनामा कराया गया था उस पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। 

पीड़ित ने बताया कि इस संदर्भ में जब वर्तमान ग्राम प्रधान से उसने बातचीत की और पूछा कि किसके आदेश पर आपने मेरी दीवाल को गिरवा दिया तो दबंग प्रधान का कहना था कि सभी लोग साढ़े तीन  तीन लाख रुपए दे दो तो तभी काम करवा पाओगे, दबंग ने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। 

पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर से सटे ही इस तरह की घटनाएं होती रहेगी तो गरीबों को कैसे न्याय मिलेगा, क्या प्रशासन इन भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा?
 










संबंधित समाचार