गोरखपुर: कैंसर से पीड़ित विचाराधीन कैदी की जिला चिकित्सालय में मौत

यूपी के गोरखपुर में कैंसर से पीड़ित कैदी की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2024, 4:02 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: कैंसर से पीड़ित विचाराधीन कैदी अजय साहनी की आज बुधवार को जिला चिकित्सालय मौत हो गई। नायब तहसीलदार ने पंचनामा कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिपल ढांडा घटही माता मंदिर कूड़ाघाट निवासी अजय साहनी को कैंट थाना में  597/ 21 धारा 326 व 307 में मुकदमा दर्ज था। जिसमें सीजेएम कोर्ट ने 17 सितम्बर 2021 को कारावास की सजा सुनाई थी। तभी से जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी अजय साउनी पुत्र शिवनाथ साहनी उम्र 45 वर्ष को मुंह जीभ में कैंसर हो गया था। जिसका इलाज चल रहा था।

बुधवार को तबीयत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। 

अजय साहनी की मौत के बाद जेलर ने जिला अधिकारी को सूचना दी जिसके बाद जिला अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार पिपराइच ने डॉक्टर भागीरथी सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक अजय साहनी का पंचनामा कराकर  परिवार जनों को लाश सुपुर्द कर दी।