गोरखपुर: ट्रांसफर पर जाने से पूर्व अपने ही किये 28 पुलिस कर्मियों का तबादला रोक गये SSP डा. गुप्ता, विभाग में चर्चाएं

डीएन ब्यूरो

लगभग दो साल तक गोरखपुर के एसएसपी के पर रहे डॉ. सुनील गुप्ता का रविवार को स्थानान्तरण कर दिया गया। लेकिन जाने से पहले एसएसपी अपने ही किये फेरबदल पर रोक लगा गये, जिसकी विभाग में चर्चाएं जोरों पर हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गोरखपुर: रविवार को निवर्तमान एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता का स्थानान्तरण कर दिया गया था। एसएसपी डा. गुप्ता ने स्थानान्तरण पर जाने से पहले सोमवार की रात पुलिस विभाग में किये गये 28 पुलिस कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी। पहले तबादलों को आदेश और फिर उसे निरस्त करने के उनके निर्देश को लेकर विभाग में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। 

गौरतलब है कि जोगेन्द्र कुमार को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है। उससे पहले डॉ. सुनील गुप्ता इस पद पर यहां तैनात थे। रविवार को ट्रांसफर के आदेश जारी होने के बाद डॉ. सुनील गुप्ता ने सोमवार शाम को अपना कार्यभार एसपी सिटी डा. कौस्तुभ को सौंपा था, क्योंकि नये एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने तब तक कार्यभार नहीं संभाला था। लेकिन इसी बीच सोमवार देर रात डॉ. सुनील गुप्ता के आदेश पर एक इंस्पेक्टर समेत 12 दारोगाओं और 15 दीवान का तबादला आदेश जारी किया गया। 

इस आदेश में कई पुलिसकर्मियों को अहम पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा कुछ को चौकी इंचार्ज सहित अहम पदों पर तैनाती दी गई थी। कार्यभार छोड़ने के बाद भी गोरखपुर में मौजूद निर्वतमान एसएसपी डा. गुप्ता को जब इन तबादलों की जानकारी हुई तो इस आदेश निरस्त करने का निर्देश जारी किया।

तबादलों के आदेश को निरस्त करने के दूसरे आदेश में उन्होंने लिखा है कि लिपिकीय त्रुटि के चलते तबादला आदेश जारी करने में देरी हुई। 

पहले तबादला सूची जारी होने और बाद में उसे निरस्त करने को लेकर पुलिस महकमे में तरह तरह की चर्चाएं जारी है। विभागीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
 










संबंधित समाचार