

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
युवकों को कुचलने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार बने तीनों लोग खाना खाने के बाद तीन लोग घर से बाहर टहलने निकले थे। तभी कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। घटना एक सीसी कैमरे में घटना कैद हुई है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Murder Case: लखनऊ में सुभासपा की महिला नेता की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरी वारदात
यह हादसा एक दुकान पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फुटेज की मदद से की तलाश की जा रही है। कार चालक के भागते समय कई जगह पर कैमरे में कैद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।