गोरखपुर: रोडवेज व निजी बस की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन लोग जख्मी

उत्तर प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं। अब गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां रोडवेज व निजी बस की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 20 December 2018, 12:48 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा सरवन के समीप सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर रोडवेज व निजी बस की आपस जोरदार टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी: योगी राज में भाजपाईयों का बुरा हाल, नेता से गुंडों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी

घटना के बाद यहां चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। इन घायलो में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से जयपुर जेल में शिफ्ट किया गया पाकिस्तानी आतंकवादी आदिल

जोरदार टक्कर होने के कारण एक महिला  रोडवेज बस में फंस गई जिसे जेसीबी लगाकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा। 

कहा जा रहा है कि बलिया डिपो की एक बस पड़रौना से सवारी लेकर सुबह बलिया जा रही थी। तभी रास्ते में कुंडौली की तरफ से आ रही एक निजी बस से भिड़ंत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

Published : 
  • 20 December 2018, 12:48 PM IST

Related News

No related posts found.