गोरखपुर: आलाधिकारी के आदेश पर लूटकांड के 12 दिन बाद जागी पुलिस

यूपी के गोरखपुर में लूटपाट की घटना के 12 दिन बाद पुलिस कार्रवाई का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2024, 5:47 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में पुलिस का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आलाधिकारी ने पुलिस को मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शुक्रवार 4 अक्टूबर को घटना का निरीक्षण करने घटना स्थल पहुंची। 

दरअसल जनपद के गिडा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक कार को टक्कर मारने के बाद कार सवार की गाड़ी से नगदी उड़ा ली और फरार हो गए। पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और गिडा थाना में घटना की तहरीर दी । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गिडा थाना क्षेत्र के खजनी गोरखपुर मार्ग के पास का है। 

मौका- ए - वारदात पर साक्ष्य जुटाती पुलिस 

जानकारी के अनुसार 22 सिंतम्बर को पीड़ित राजदीप सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी कटघर (छताई)  कार से कटघर खजनी से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। कार  बैक करने के दौरान इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दौरान इनोवा से निकले दो लोगों ने कार चालक राजदीप सिंह को मारना पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान  दबंगों ने आधा दर्जन लोगों को मौके पर बुला लिया कार के अंदर रखे नगदी निकाल लिए। 

 इसी कार में हुई थी लूट की वारदात  

पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया गया दबंग घटना स्थल के समीप गांव के है। पुलिस ने कुछ लोगों को  हिरासत में लेकर 151 कर अपना  पल्ला झाड़ लिया। 

मामले की जानकारी देता पीड़ित

पीड़ित ने मामले में निष्क्रियता को लेकर आलाधिकारी से शिकायत की। उसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई  और घटना के 12 दिन बाद मौके का मुआयना करने गिडा थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस सीसी फुटेज की जुटा रही है।