Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Police Transfer: गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 27 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

गोरखपुर में बड़े पैमाने पर SI समेत पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कौन पुलिसकर्मी कहां पहुंचा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Police Transfer: गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 27 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। जनपद में कुल 27 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिनमें निरीक्षक और उपनिरीक्षक शामिल हैं।

यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

साथ ही सभी संबंधित थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तबादले की सूची इस प्रकार है:

1. चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय उप-निरीक्षक उदयभान सिंह

2. चौकी प्रभारी ईजी कालेज, उप-निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी धर्मशाला बनाया गया।
3. चौकी प्रभारी आजाद नगर, उप-निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, को थाना झंगहा बनाया गया
4. चौकी प्रभारी धर्मशाला, उप-निरीक्षकअनित राय को चौकी प्रभारी ईजी०कॉलेज बनाया गया
5. चौकी प्रभारी कस्बा बांसगांव उप-निरीक्षक विजय कुमार गौड़ थाना गुलरिहा को चौकी प्रभारी सोनबरसाबाबू भेजा गया
6. उप-निरीक्षक रविन्द्र नाथ चौबे को चौकी प्रभारी जानीपुर भेजा गया
7. थाना झंगहा ,निरीक्षक अरूण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी फलमण्डी भेजा गया
8. चौकी प्रभारी सोनबरसाबाबू ,उप-निरीक्षक राहुल दूबे को चौकी प्रभारी असुरन भेजा गया
9. चौकी प्रभारी कस्बा बांसगांव, उप-निरीक्षक अनीश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय बनाया गया।

10. चौकी प्रभारी पटनाघाट, उप-निरीक्षक ज्योति नरायन तिवारी चौकी प्रभारी जंगल धूषण भेजा गया
11. चौकी प्रभारी नथमलपुर, उप-निरीक्षक अजय कुमार राय को चौकी प्रभारी जानीपुर बनाया गया।
12. एसएसआई रामगढताल ,उप-निरीक्षक शैलेन्द्र मिश्रा को चौकी प्रभारी पटनाघाट बनाया गया।
13. थाना गोरखनाथ, उप-निरीक्षक मृत्युंजय कुमार राय को थाना कैम्पियरगंज भेजा गया
14. थाना राजघाट, उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव को थाना कैम्पियरगंज बनाया गया।
15. थाना तिवारीपुर, उप-निरीक्षक अविरल मिश्रा को पुलिस लाईन भेजा गया
16. थाना कैम्पियरगंज, उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को थाना राजघाट भेजा गया
17. चौकी प्रभारी बलुआ, उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को थाना कैम्पियरगंज भेजा गया
18. चौकी प्रभारी सोहगौरा, उप-निरीक्षक सुधीर कुमार को चौकी प्रभारी सोहगौरा बनाया गया।
19. पुलिस लाईन ,उप-निरीक्षक अजय राज यादव को चौकी प्रभारी बलुआ बनाया गया।
20. कैम्पियरगंज ,उप-निरीक्षक देवेन्द्र राय को थाना उरूवा बाजार बनाया गया।
21. थाना गुलरिहा ,उप-निरीक्षक जितेन्द्र यादव को थाना कैण्ट भेजा गया
22. थाना उरूवा बाजार ,उप-निरीक्षक अंकुर कुमार को पुलिस लाईन थाना गगहा भेजा गया

23. उप-निरीक्षक विकास राय को थाना गगहा सेथाना बड़हलगंज भेजा गया

24. उप-निरीक्षक रमेश यादव को पुलिस लाईन भेजा गया
25. थाना सहजनवा , उप-निरीक्षक मनोज कुमार को सिंह भेजा गया
26. पुलिस लाईन से थाना झंगहा ,उप-निरीक्षक रामजी गुप्ता को चौकी प्रभारी फलमण्डी भेजा गया
27. पुलिस लाईन ,उप-निरीक्षक अखिलेश कुमार अरूण कोचौकी प्रभारी आजाद नगर पुलिस लाईन भेजा गया

Exit mobile version