

जनता दर्शन कार्यक्रम में जमीन कब्जे और इलाज की मांगों पर दिए गए अहम निर्देश। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और हर समस्या के प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि पीड़ितों की मदद में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई अधिकारी जानबूझकर किसी मामले को लंबित रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हर व्यक्ति की समस्या का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान किया जाएगा। उन्होंने खास तौर पर जमीन पर कब्जे जैसी शिकायतों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में पहुंची कई महिलाएं
जनता दर्शन में कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंचीं, जिनसे मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से बात की, उन्हें आशीर्वाद दिया और बच्चों को चॉकलेट भी भेंट की। इलाज के लिए आर्थिक सहायता चाहने वालों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों की ओर से इलाज का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समय पर मदद मिल सके।
अधिकारियों को दिए निर्देश
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी पीड़ित को प्रशासनिक सहायता नहीं मिल रही है तो उसका कारण जाना जाए और तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। सीएम योगी की इस पहल से जनता में यह विश्वास जगा है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।