Gorakhpur Murder Case: गोरखपुर में महिला की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को महिला की हत्या के आरोपी की सुसाइड की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2024, 1:22 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद (Gorakhpur) के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र (Harpur Budhat police station area) के छपिया में गुरुवार सुबह शौच के लिए निकली महिला (Women) की हत्या (Murder) के नामजद आरोपी (Accused) ने ट्रेन (Train) के आगे कूदकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) ने शुक्रवार को आरोपी के मामा के लड़के से शव की शिनाख्त कर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी का शव गुरुवार को सहजनवा क्षेत्र गाहाँसांड रेलवे ट्रेक से बरामद हुआ। 

जानकारी के अनुसार सुबह शौच के लिए निकली महिला का कुदाल से काट कर हत्या करने वाला नामजद्द आरोपी अजित यादव ने गुरुवार को दोपहर 3 बजे गिडा क्षेत्र गाहासांड रेलवे ट्रेक पर कुद कर खुदखुशी कर ली। 

गुरुवार सुबह हुई थी महिला की हत्या

गौरतबल है कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपिया में 45 वर्षीय महिला संगीता यादव शौच के लिए घर से निकली थी। उसकी कुदाल से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतिका के बेटे किशन की तहरीर पर पुलिस ने अजीत यादव पुत्र धनश्याम यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। 

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने गुरुवार को गीडा थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी की। उसकी पहचान उसके मामा के लड़के अमन यादव ने की। अभियुक्त अजीत यादव पुत्र धनश्याम यादव निवासी धंजवा थाना महुली जिला संत कबीर नगर का निवासी है। जो अपने ननिहाल छपिया  थाना हरपुर बुदहट में रहता था। उसका मृतिका संगीता यादव का प्रेम संबंध था। 

एसपी नार्थ जितेंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की हत्या में नामजद आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई, जिसकी पहचान आरोपी अजीत यादव  के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/