गोरखपुर: सहजनवा में अवैध रूप से संचालित हो रहे कईअस्पताल, एसडीएम बोले- जल्द होगा सख्त एक्शन

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र के लगभग दर्जन भर प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग जल्द करेगा जांच
स्वास्थ्य विभाग जल्द करेगा जांच


गोरखपुर: मुख्यमंत्री के गृह जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र के लगभग दर्जन प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इनमें से कुछ अस्पतालों में बिना प्रशिक्षित एवं डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर बड़े-बड़े अस्पतालों को संचालित कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार इन अस्पतालों के संचालकों द्वारा दलालों को मोटी रकम मुहैया कराई जाती है। विभाग के लोगों की मिलीभगत से ये अस्पताल धड़ल्ले से संचालित किये जाते हैं।

क्षेत्र में अवैध प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही सीएससी के अगल बगल तमाम फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर व फर्जी पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के साथ बातचीत में सहजनवा उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द हम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों व पैथालॉजी अल्ट्रा साउंड सेंटरों की जांच कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। 










संबंधित समाचार