

यूपी के गोरखपुर मे पुलिस ने संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने सक्रिय एक गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह गैंग इलाके में लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था और आम लोगों में दहशत पैदा करता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने गैंग के सरगना आशीष निषाद और उसके दो साथी गोविंद निषाद और विपिन प्रजापति को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि यह गैंग बीते कुछ समय से गोरखपुर में सक्रिय था और लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। हाल ही में इस गैंग ने एक ऑटो रोककर उसमें सवार व्यक्ति से लूटपाट की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों की पहचान आशीष निषाद पुत्र ध्रुप निषाद निवासी ग्राम मंगलपुर कोईलहिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर, गोविन्द निषाद पुत्र राजेश निषाद निवासी ग्राम कजरहटे थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर और विपिन प्रजापति पुत्र भरथ निवासी कजरहटे थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर के रुप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गैंग के उक्त सदस्यों पर जनपद में कई धाराओं में मामला दर्ज है। तीनों अभियुक्तों पर अभी गैंगेस्टर एक्ट की धारा जोड़ी गई है।