गोरखपुर: ऑनलाइन गेमिंग से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाभोड़, 8 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने रविवार को ऑनलाइन गेमिंग एप से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठगी करने वाले गिरोह का भंडाभोड़
ठगी करने वाले गिरोह का भंडाभोड़


गोरखपुर: जनपद की शाहपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गेम में करोड़ों का लेनदेन करने वाले गिरोह का खुलाशा किया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से 29  मोबाइल फोन, 4 टेबलेट, 2लैपटाप, 8 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड, 2 पासबुक, 8 रजिस्टर बरामद किया।  गिरोह को सदस्य ऑनलाइन सट्टा और बैटिंग एप अन्ना रेड्डी पैनल से लोगों को ठगते थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि  22 सितम्बर रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान में ऑनलाइन गेमिंग में सट्टा लगाने वाले गिरोह के सदस्य अलग अलग नाम के फ्यूल बैक के खाते में दिन भर में 11 से 12 लाख लेंन देन किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस घेराबन्दी कर  गिरोह के सदस्यो को दबोच लिया। 

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

आनलाइन सट्टे का होता था संचालन
आरोपी रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा गेमिंग पोर्टल के माध्‍यम से अवैध रुप से संचालित ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से लाइव कसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल गेम, ऑनलाइन तीन पत्ती, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल व अन्य स्पोर्ट्स का संचालन करते हैं. इसमें लोगों के द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेला जाता हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित सिंह पुत्र मदन निवासी प्रतापपुर रामपुर थाना श्रीराम पुर देवरिया, प्रिंस कुमार पुत्र स्वर्गीय अदालत सिंह निवासी सिसवा खुर्द थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार, गुड्डू शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, रंजेश यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया थे। 

इसकेअलावा अमित शर्मा पुत्र रंगलाल शर्मा निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया,अभय कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, संजीत कुमार खरवार पुत्र श्री गंभीरा खरवार निवासी बैकुंठपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, चन्दन कुशवाहा पुत्र स्व0 विजय मल्ल भगत निवासी बेलाव थाना दरौल्ली जनपद सिवान बिहार के रूप में की है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में किशोर के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार