गोरखपुर: मुठभेड़ में शातिर चोर को पैर में लगी गोली, पुलिस ने दबोचा

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस ने रविवार की रात एनकांउटर में शातिर चोर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान वह फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल बदमाश
घायल बदमाश


गोरखपुर: गुलरिहा पुलिस ने रविवार की रात एनकांउटर में शातिर चोर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान वह फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया उसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। बांसस्थान रोड पर मलंगस्थान के पास हुए मुठभेड़ में घायल चोर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। गुलरिहा इलाके में ही उसने हाल के कुछ महीने में कई चोरियां की थी। पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी।

पुलिस को देख भागा बदमाश

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल चोर की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के अगया बड़ा टोला निवासी गवरजीत पुत्र शिवनाथ चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही रूटीन में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस बीच एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखे पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने की जगह वह भागने लगे। बांसस्थान भटहट रोड पर मलंग स्थान के पास कच्ची सड़क पर मुड़ कर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जब दोनों तरफ से घेर लिया तब वे फायरिंग करने लगे।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश की पहचान होने के बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश डाल रही है।

बदमाश के पैर में लगी गोली 

यह भी पढ़ें | उन्नाव: पुलिस की गोकश से मुठभेड़, आरोपित के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल चोर की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के अगया बड़ा टोला निवासी गवरजीत पुत्र शिवनाथ चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही रूटीन में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस बीच एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखे पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने की जगह वह भागने लगे। बांसस्थान भटहट रोड पर मलंग स्थान के पास कच्ची सड़क पर मुड़ कर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जब दोनों तरफ से घेर लिया तब वे फायरिंग करने लगे।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश की पहचान होने के बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश डाल रही है।










संबंधित समाचार