गोरखपुर: GRP पुलिस ने 102 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किया

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को जीआरपी पुलिस खोए हुए फोन धारकों को सुपुर्द करवाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया
मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया


गोरखपुर: जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने ट्रेनों (Train) में यात्रा करते समय गुम (lost) हुए या छूट जाने वाले करीब 102 मोबाइल फोन (Mobile Phone) को सर्विलांस (Surveillance) के जरिए बरामद (Recovering) करने में सफलता प्राप्त की। जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक जीआरपी संदीप मीणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 102 मोबाइल धारकों को जीआरपी पुलिस ऑफिस पर बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किया गया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नदी में तैरता मिला महिला का अर्धनग्न शव, इलाके में मचा हड़कंप

खोए मोबाइल पाने से खुश होते लोग

मोबाइल की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए 
एसपी रेलवे संदीप मीणा ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया  सविरत्न गौतम व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर  विनोद कुमार के प्रयास से जीआरपी पुलिस सर्विलांस शाखा द्वारा 102 गुमशुदा मोबाइलों को रिकवर किया गया।  जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपए है।

खोया मोबाइल सुपुर्द करते एसपी

गुमशुदा मोबाइल को उनके स्वामियों को जीआरपी अनुभाग गोरखपुर कार्यालय पर बुलाकर पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: अरबों की कीमत के जमीन आवंटन से जुड़े कई दस्तावेज गायब, वो भी सरकारी दफ्तर से..

उन्होंने बताया कि बरामद हुए मोबाइल फोन बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के रहने वाले लोगों के हैं। इन सभी लोगों के मोबाइल फोन चलती ट्रेन में या तो चोरी हो गए थे या फिर लूट लिए गए थे।   

खोया मोबाइल पाकर झलकी खुशी
मोबाइल को पाकर मोबाइल स्वामियों का चेहरा खिल उठा और उन्होंने पुलिस अधीक्षक रेलवे  व जीआरपी सर्विलांस टीम को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। 










संबंधित समाचार