Gorakhpur News: खजनी में फिर भड़की आग, प्रशासन दिखा सतर्क
गोरखपुर के खजनी में फिर आग सुलग गई, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर देखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: कल गोरखपुर जिले के खजनी कस्बे में लगी भीषण आग के बाद सोमवार की सुबह एक बार फिर आग लग गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए तत्काल दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब तीन बजे श्रीराम वस्त्रालय के प्रोपराइटर रामनारायण कसौधन की चार संयुक्त दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत की। हालांकि, सोमवार की सुबह नौ बजे फिर दुकान के अंदर धुआं उठता देख स्थानीय लोगों और व्यापारियों की चिंता बढ़ गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: एसएसपी ने पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का क्यों लिया जायजा?
स्थिति को भांपते हुए खजनी पुलिस ने तत्काल दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाईं, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक दिया। खजनी व्यापार मंडल अध्यक्ष रामबृक्ष वर्मा ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण आग ज्यादा नहीं फैल सकी। वहीं स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी रामजी वर्मा ने प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि दुकान के अंदर अभी भी मलबा जल रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खजनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह आगजनी की घटनाओं को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और हर संभव कदम उठा रही है। इस घटना से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने व्यापारियों से सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जायेंगे दंग