गोरखपुर: डॉक्टरों ने किया आगाह, जानिये इलाज के नाम पर लोगों के जीवन से कैसे हो रहा खिलवाड़?

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में डॉक्टरों ने कहा कि गोरखपुर में गैर प्रशिक्षित और कथित डॉक्टरों द्वारा इलाज के नाम पर गरीबों व आम जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र स्थित प्लेटिनम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से डाइनामाइट न्यूज़ की खास बातचीत में बताया कि वर्तमान मौसम में गर्भवती महिलाओं को खास करके ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को दिन में चार बार भोजन करने के साथ ही सेहत का विशेष ध्यान देना जरूरी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में डॉक्टरों ने कहा कि जनपद में ऐसी कई शिकायतें सामने आ रही हैं, जब गैर प्रशिक्षित और कथित डॉक्टरों द्वारा द्वारा इलाज के नाम पर गरीबों व आम जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। 

डॉक्टरों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेक्नीशियन के भरोसे पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होते हैं। ऐसे में गलत रिपोर्ट आने के कारण लोगों का जीवन संकट में पड़ सकता है। 

विशेषज्ञ डॉक्टरों से बातचीत का ये वीडियो आप यहां देखें। 










संबंधित समाचार