

यूपी में बढ़ते अपराधों के बीच गोरखपुर में दिनदहाड़े मां-बेटी को बाइकसवार बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना से यहां हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
गोरखपुर: शाहपुर इलाके में बशारतपुर पानी टंकी के पास दिनदहाड़े मां-बेटी को बाइकसवार बदमाशों ने गोली दी। गोली लगने से घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर क्राइम ब्रांच, शाहपुर थाने की पुलिस व 112 नंबर पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है। उधर, वारदात के बाद इलाके सनसनी फैल गई।
रविवार को दिन में शाहपुर इलाके में मां-बेटी के साथ स्कूटी से मोहल्ले में ही अपने मायके जा रही थी। बशारतपुर पानी टंकी के पास पहुंची थी कि बाइकसवार बदमाशों ने गोली मार दी।
बताया जाता है कि बदमाशों की फायरिंग से मां को पीठ में कंधे के नीचे और बेटी को सीने में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हो गए।
लोगों ने सूचना पुलिस को दी और घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। घायलों का मेडिकल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौके पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन शुरू दी है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी की।
No related posts found.