गोरखपुर: प्यासा अमृत सरोवर तोड़ रहा दम, अफसरों की ये बड़ी लापरवाही उजागर

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद अमृत सरोवर के निर्माण को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। 2022-23 वित्तीय वर्ष पूरा होने के बाद भी अधूरा दिखा अमृत सरोवर। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक स्थित देवापार डुगडुईयां, टड़वा कला, रामडीह तोरनी,चरणाव सहित इन गाँवो में अमृत सरोवर अभी भी अधुरा है। 2022-23 वित्तीय वर्ष पूरा होने के बाद भी अमृत सरोवर के निर्माण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव समारोह की हिस्से के रूप में मिशन अमृत सरोवर लॉन्च किया गया था।

लेकिन इस मिशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की जल संकट समस्या को दूर करने के लिए भारत के प्रत्येक जिलों में कम से कम 75 अमृत सरोवर का निर्माण व पुनरुद्धार करना था। 

लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते नजर आए। अमृत सरोवर जिम्मेदारों के संज्ञान में होते हुए भी अभी तक जिम्मेदारों द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। 

अब देखना है कि है की जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां को किस तरह निभाते हैं। अधूरे अमृत सरोवर को जांच कर उचित कदम उठाते हैं या फिर से किसी अमृतसरोवर को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ने देंगे।










संबंधित समाचार