गोरखपुर: जमीन में हिस्सा मांगना पड़ा भारी, भाई ने कुदाल से किया हमला

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में पैतृक विवाद को लेकर आरोपी ने शख्स पर कुदाल से हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाई ने कुदाल से किया हमला
भाई ने कुदाल से किया हमला


गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिलवां में शनिवार देर शाम को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुदाल (Hoe) से हमला (Attack) कर दिया। जिससे घायल (Injured) प्रमोद यादव का सर फट गया। घायल को सीएचसी गोला पर इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां से डाक्टर (Doctor) ने घायल की हालत नाजुक (Serious) देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिलवांघर (Village Chilwanghar of Gola police station area) का है।

जानकारी के अनुसार अहाते में साझे का सुखा पेड़ था। जिसको बड़े भाई के लड़के ने कटवा दिया। यह बात जब छोटे भाई को पता चली तो वह पेड़ में हिस्सा मांगने पहुचा। दो पक्ष में कहासुनी होने लगी। विवाद बढने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुदाल से हमला कर दिया जिसमें प्रमोद यादव का सर फट गया। 

गोला थाना क्षेत्र

ये है मामला

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: गोरखपुर SSP ने 4 बदमाशों पर किया इनाम घोषित

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा चिलवां निवासी स्व राजदेव के दो पुत्र है प्रकाश चन्द यादव और प्रमोद यादव । दोनों लोगों में जमीन बंटवारे को लेकर कुछ माह पूर्व से विवाद चल रहा है। प्रमोद यादव, प्रकाश चन्द यादव के लगभग पुत्र के ही उम्र के है। जिस वजह से प्रकाश चन्द बैनामा जमीन में अपने दो पुत्र और प्रमोद तीनों के नाम से बैनामा लिए है। पैतृक सम्पत्ति में प्रमोद आधे के हिस्सेदार है।

सूखे पेड़ में हिस्से को लेकर हुआ विवाद

बैनामा की जमीन में उनका तीसरा हिस्सा बनता है। इन दोनों भाइयों का गांव में मकान था। लेकिन एक मकान गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति चिलवां में भी है। जिसके पिछले हिस्से में अहाता मारकर छोड़ा गया है। उसी अहाते में एक सूखा आम का पेड़ था। जिसे प्रकाश चन्द के बड़े पुत्र राकेश ने कटवा दिए। यह बात जब प्रमोद को पता चली तो उसने कटाई में अपना हिस्सा मांगा। उसने कहा कि पेड़ का आधा हिस्सा हमें दे दो। जो राकेश को स्वीकार नहीं हुआ।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और मामला गाली गलौज, मारपीट तक पहुंच गया। और राकेश यादव ने प्रमोद यादव पर कुदाल से हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: खजनी से गायब हुआ किशोर, 6 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने बताया कि घायल प्रमोद यादव की तहरीर पर गोला पुलिस मुकदमा दर्ज कर दिया है।  पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार