Gorakhpur Accident: गोरखपुर में नहीं थम रहे हैं सड़क हादसे, तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में दे मारी टक्कर, फिर देखिए क्या हुआ

गोरखपुर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच फिर एक तेज़ रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के एम्स थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना एम्स थाना क्षेत्र के कडजहाँ फोरलेन के पास हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खोराबार क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय वैभव कुमार सिंह अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान कडजहाँ के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और स्कूटी सवार वैभव कुमार सिंह उसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

सूचना मिलते ही एम्स पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे से पूरे परिवार में हदप्रद है। बता दें कि वैभव कुमार सिंह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

गोरखपुर में इस तरह के सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होना यहां आम बात होती जा रही है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: