गोरखपुर: सड़क किनारे कूड़े के ढेरों से उठती चिंगारी पड़ सकती सब पर भारी, देखिये ये विशेष रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में सड़कों के किनारे बिखरे कूड़े के ढ़ेरों से उठती चिंगारी अप्रैल माह में तेज धूप में चलती हवाओं के बीच पलक झपकते सब कुछ स्वाह कर सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट



सहजनवां(गोरखपुर): किसानों के खेत में आग लगने की खबर रोज सुनी जा रही हैं। एक तरफ सरकार किसानों के फसलों को लेकर बड़े वादे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। 

गोरखपुर में सड़कों के किनारे बिखरे कूड़े के ढ़ेरों से उठती चिंगारी अप्रैल माह में तेज धूप में चलती हवाओं के बीच पलक झपकते सब कुछ स्वाह कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक, जानिए कैसे लगी आग 

डाइनामाइट न्यूज के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सहजनवा नगर पंचायत में तहसील के गीडा सेक्टर-23 स्थित एक स्कूल के समीप सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढेर से चिंगारी उठ रही है।

प्रशासन की लापरवाही से ऐसे मामले कई क्षेत्रों में देखने को मिलते हैं और एक चिंगारी किसी बड़े हादसे या नुकसान की वजह बन जाती है। 

यह भी पढ़ें: गेहूं की एक बीघा खड़ी फसल जलकर हुई राख, जानिए कैसी लगी आग 

गौरतलब है कि किसानों की फसल तकरीबन पककर तैयार है। किसानों ने रात दिन मेहनत करके अपनी फसल को तैयार किया है। ऐसे में यदि कोई चिंगारी खेतों तक पहुँची तो किसानों की साल भार की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।










संबंधित समाचार