Mathura-Delhi Train Route Disrupted: मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बाधित हुई दिल्ली-मथुरा रूट पर रेल यातायात, 10 ट्रेनें रद्द

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दुर्घटना हो गई है। यहां दिल्ली-मथुरा रूट ट्रेक पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। जिसके कारण इस ट्रेक पर रेल यातायात बाधित हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी
मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ये घटना मथुरा-दिल्ली ट्रेन रूट पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच शुक्रवार देर रात को हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को मथुरा-दिल्ली ट्रेन रूट पर एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है। मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन ट्रैक से कोचों को हटाने के लिए काम कर रही है। हालांकि, कोहरे के कारण उन्हें इस काम में परेशानी हो रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें | Train Derail: तमिलनाडु में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने बड़ी क्रेन मांग कर ट्रैक की सफाई शुरू कर दिया है। फिलहाल ट्रैक को साफ करने का काम जोरों पर चल रहा है।

शर्मा ने कहा कि मालगाड़ी राजस्थान से गाजियाबाद जा रही थी। मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच बीती रात 11 बजकर 32 मिनट पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलट गए। जिसके के कारण इस रूट की तीनों लाइन  अप, डाउन और थर्ड बाधित हो गई है। अब तक 10 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें | मथुरा में दर्दनाक हादसा, 7 यात्री ट्रेन की चपेट में आए, एक की मौत, 6 की हालत गंभीर


 










संबंधित समाचार