Uttarakhand Police के लिए खुशखबरी, धार्मिक स्थलों पर नहीं लगेगी लंबी ड्यूटी

उत्तराखंड के दूरस्थ धार्मिक स्थलों पर लंबे समय तक ड्यूटी करने वाले महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 October 2024, 4:57 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: राज्य के दूरस्थ धार्मिक स्थलों (Relegious Place) पर लंबे समय तक ड्यूटी (Duty) करने वाले महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों (Police) के लिए खुशखबरी (Good News) है। अब पुलिस कर्मी एक साथ तीन से चार माह तक की ड्यूटी नहीं करेंगे। पुलिस कर्मियों की इस समस्या को देखते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा (SSP Udham Singh Nagar Manikant Mishra) ने नई पहल शुरू की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके तहत पुरुष पुलिसकर्मी को एक माह और महिला कांस्टेबल 20 दिन की ड्यूटी करेंगे। ड्यूटी की समय अवधि पूरा होने के बाद जिले से भेजे जाने वाले दूसरे पुलिस कर्मी ड्यूटी करेंगे। इसके लिए एसएसपी ने रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं।

 नहीं लगेगी लंबी ड्यूटी

राज्य के अन्य जिलों के साथ ही ऊधम सिंह नगर में तैनात पुलिस कर्मियों की कई बार तीन से चार माह के लिए जिले से बाहर दूर-दराज के जिलों में ड्यूटी लगती है। इसमें खासकर केदारनाथ, बदरीनाथ और हरिद्वार में समय समय पर लगने वाली डयूटी के साथ ही चंपावत के टनकपुर में लगने वाला मां पूर्णागिरी का मेला भी शामिल है।

Published : 
  • 2 October 2024, 4:57 PM IST