UP News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी! 30 जून तक घर बैठे कर सकेंगे ये काम
यूपी वालों के लिए खुशखबरी है। अब 30 जून से घर बैठे ये काम कर सकेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि अब वे मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत अपने दलहन और तिलहन सीधे सरकार को घर बैठे बेच सकेंगे।
2 अप्रैल से 30 जून तक
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 2 अप्रैल से 30 जून तक चलने वाली योगी सरकार की इस पहल के तहत किसान बिना बिचौलियों या बाजार के उतार-चढ़ाव के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अपनी उपज बेच सकेंगे। सूत्रों ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य एक निर्बाध और पारदर्शी बिक्री प्रक्रिया प्रदान करके उचित मूल्य सुनिश्चित करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पीतें हैं शराब तो पढ़ें ये खबर, यूपी में मिल रहा अब ये नया ऑफर
फसलों का बेहतर लाभ
किसान इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी फसलों का बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीएसएस के तहत, यूपी के विभिन्न जिलों को फसल खरीद के लिए नेफेड और एनसीसीएफ सहित दो प्रमुख एजेंसियों को सौंपा गया है। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने कहा कि किसानों को उनकी फसल बेचने के तीन कार्य दिवसों के भीतर सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भुगतान प्राप्त होगा।
किसान हेल्पलाइन
यह भी पढ़ें |
UP News: सब्जी में अधिक नमक बना मौत का कारण..मचा हड़कंप,मामूली विवाद में फंदे से लटककर...
अधिक जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन 18002101222 पर संपर्क कर सकते हैं। यह विशेष खरीद योजना केंद्र सरकार और यूपी सरकार द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें नेफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से इस प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।