मुंगेर वालों के लिए खुशखबरी, जल्द विमान सेवा होगी शुरु, पढ़िये पूरा अपडेट
बिहार में नीतीश सरकार का बजट मुंगेर के लिए भी खुशखबरी लाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंगेर: देश और दुनिया में योगाश्रम, जमालपुर रेल कारखाना, चंडिका स्थान, सीताकुंड और आईटीसी के कारण जाना जाने वाला मुंगेर अब जल्द ही नई उपलब्दि के लिए जाना जाएगा।
ऐसे में विश्व के विभिन्न हिस्से से हर साल सैकड़ों की संख्या में सैलानी योगाश्रम तथा जमालपुर का भ्रमण करने आते हैं। ऐसे में सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा से हवाई सेवा शुरू करने की मांग वर्षों से उठती रही है। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में मुंगेर से 19 सीट वाला छोटा विमान उड़ाने पर मुहर लग गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां सरकार अब जल्द ही उड़ान सेवा शुरू करेगी। बजट में उड़ान योजना के तहत मुंगेर सहित राज्य के कई शहरों में हवाई अड्डे को विकसित किया जाएगा। 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Prashant Kishor Bail: प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से मिली बेल, 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत
जल्द हवाई सेवा शुरू होगी
दरअसल, सफियाबाद में बने हवाई अड्डा के मैदान पर प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं का हेलिकाप्टर उतरता रहा है। यहां से नियमित हवाई उड़ान शुरू होने का सपना अब तक साकार नहीं हो सका।
इस बीच राज्य सरकार की ओर से मुंगेर से छोटा विमान सेवा शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में शहरवासियों में एक आस जगी है।
आठ करोड़ से होगा ये निर्माण
यह भी पढ़ें |
Bihar में बस कंडक्टर की हत्या से बवाल, जीटी रोड जाम, पुलिस पर भी किया हमला
सफियासराय स्थित हवाई अड्डा का रनवे और लाउंज के निर्माण पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किया गया। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया।
चारागाह बना एयरपोर्ट
सफियासराय में बना एयरपोर्ट पालतू पशुओं के चारागाह में तब्दील हो गया है। रनवे पर लोग बाइक या फिर चारपहिया वाहन सीखते नजर आते हैं। चारदीवारी को जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने तोड़कर रास्ता बना लिया है। फिलहाल मैदान टहलने, खेल, चारागाह, ड्राइविंग सीखने आदि के काम में आ रहा है।