IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही टीम शुरू कर सकती है ट्रेनिंग

IPL प्रेमियों और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। जल्द ही टीम अब अपनी ट्रेनिंग शुरू कर पाएगी। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 1 September 2020, 6:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दो खिलाड़ियों सहित चेन्नई सुपर किंग्स के जिन 13 सदस्यों को पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उनका टेस्ट अब निगेटिव आया है।

अब सभी खिलाड़‍ियों व सपोर्ट स्‍टाफ को 3 सितंबर को एक बार फिर कोरोना टेस्‍ट से गुजरना होगा। टीम चार सितम्बर से अपना अभ्यास शुरू कर सकती है। आईपीएल का 13 वां संस्करण यूएई में 19 सितम्बर से शुरू होना है।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

चेन्नई टीम के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्य हाल में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। टीम का शुक्रवार से शुरू होने वाला अभ्यास शिविर एक सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल की अन्य सभी टीमें अपना अभ्यास शुरू कर चुकी हैं और केवल चेन्नई का अभ्यास शुरू नहीं हुआ है। वैसे टूर्नामेंट में 18 दिन बचे हुए हैं, इसका कार्यक्रम भी अभी घोषित नहीं हुआ है।

Published : 
  • 1 September 2020, 6:30 PM IST