Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर..

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतर हो रही है। जिसमें देश की राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर है। ऐसे में एक अच्छी खबर भी है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की गति भी बढ़ती जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली में कोरोना के मरीजों को लेकर एक अच्छी खबर (फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना के मरीजों को लेकर एक अच्छी खबर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कई नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है। 

यह भी पढ़ें: तेजी से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई चिंता, जानें ताजा आंकड़े

यहां मरीजों के ठीक होने की गति दो से तीन गुना अधिक है। दिल्ली में कोरोना के संक्रमित 65 फीसद से अधिक मरीज 50 साल से कम है, इनमें कोई गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं है। दिल्ली में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से अधिकतर हार्ट, शुगर जैसे गंभीर बीमारी से परेशान थे। 

दिल्ली में लोगों के रिकवर तेजी से होने के पीछे लोगों के बीच जागरूकता को माना जा रहा है। लोग खुद अपना टेस्ट करवा रहे हैं। लोकनायक अस्पताल में कोरोना से पीड़ित कैंटीन की डायटिशियन के संपर्क में आए 55 कर्मचारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार से कैंटीन का संचालन दोबारा शुरू हो जाएगा। 










संबंधित समाचार