

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चाय कॉफी के साथ अब किसानों ने महंगे दामों में बिकने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती में भी रुचि लेनी शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चाय कॉफी के साथ अब किसानों ने महंगे दामों में बिकने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती में भी रुचि लेनी शुरू कर दी है।
कलेक्टर रवि मित्तल ने आज बताया कि जिले के 20 गांव में 50 किसानों ने इस फल की खेती शुरू की है।
अच्छी जलवायु के कारण जशपुर से रसभरी स्ट्रॉबेरी की उपज प्रतिदिन रायपुर, दुर्ग जैसे बड़े शहरों के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड और ओडिशा भी जा रही है। (वार्ता)
No related posts found.