गोण्डा: पुल का एप्रोच मार्ग धंसने से लखनऊ राजमार्ग बाधित, जनता परेशान

कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में सरयू नदी पर बना पुल का एप्रोच मार्ग धंस जाने से गोण्डा -लखनऊ राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2018, 6:31 PM IST
google-preferred

गोण्डा: जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में सरयू नदी पर बना पुल का एप्रोच मार्ग धंस जाने से गोण्डा -लखनऊ राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को वाया फैजाबाद आवागमन करना पड़ रहा है l

उप जिलाधिकारी माया शंकर यादव ने बताया कि 1962 में सरयू नदी पर बने पुल का एप्रोच मार्ग अचानक मिट्टी कटने के कारण धंस गया l इससे भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। पुल पर मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है। शीघ्र ही पुल से होकर वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया जायेगा।
 

Published : 

No related posts found.