Gold Silver Price Today: सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 600 रुपये लुढ़की
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 100 रुपये की बढ़त के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 100 रुपये की बढ़त के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 600 रुपये लुढ़ककर 76,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद के मुकाबले 100 रुपये अधिक है।’’
यह भी पढ़ें |
Gold-Silver price today: सोना अपरिवर्तित,चांदी में 400 रुपये का उछाल
यह भी पढ़ें: न्यू उस्मानपुर में पुरानी दुश्मनी के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोना लाभ के साथ 2,044 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर अधिक है।
गांधी ने कहा कि “पश्चिम एशिया संघर्ष के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कम आक्रामक मौद्रिक नीति दृष्टिकोण पर चिंताओं के बीच सुरक्षित-संपत्ति के रूप में मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।’’
यह भी पढ़ें: संजय सिंह पहुंचे कोर्ट, मांगी अंतरिम जमानत
यह भी पढ़ें |
Gold-Silver price today: सोना अपरिवर्तित, चांदी 400 रुपये मजबूत
गांधी ने कहा, ‘‘...निवेशकों को चिंता बनी हुई है कि पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष से व्यापक युद्ध छिड़ सकता है, जो चीन की सुस्त आर्थिक वृद्धि को जोड़कर देखते हुए सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने के मूल्य को बढ़ाएगा।’’
हालांकि, चांदी गिरावट के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।