Gold Rate Today: सोने में आज आया जबरदस्त उछाल, चांदी में भी भारी तेजी, जानिए ज्वेलरी बनवाना कितना हो गया महंगा

सोना आज 800 रुपये मजबूत होकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2024, 5:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 800 रुपये मजबूत होकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी लगातार चौथे दिन 1,400 रुपये के उछाल के साथ 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। यह पिछले बंद भाव से 800 रुपये अधिक है।’’

Published : 
  • 22 June 2024, 5:29 PM IST

Advertisement
Advertisement