Goa Election: गोवा में अमित पालेकर होंगे AAP का सीएम चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गोवा में आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में अमित पालेकर को अपना सीएम उम्मीदवार चुना है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 January 2022, 12:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा में अमित पालेकर को अपना सीएम उम्मीदवार चुना है। 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अमित पालेकर AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं।

AAP का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद अमित पालेकर ने कहा कि मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा देने की गारंटी दे रहा हूं। हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, एक ऐसा गोवा जिसका हर किसी ने सपना देखा था। मैंने जो भी कहा है, मैं उसे पूरा करूंगा और वह मेरी गारंटी है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी गोवा के सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस यानी TMC, शिवसेना और अन्य दल भी मैदान में हैं। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे, जिसकी मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

Published : 
  • 19 January 2022, 12:44 PM IST