दीवाली हिन्दुओं के सबसे प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हर साल दिवाली में आप अलग-अलग तरह से सजावटी करते हैं, इस साल दीये को दें एक अलग लुक
हिन्दुओं के सबसे प्रमुख त्योहार
दीवाली हिन्दुओं के सबसे प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है। यह खुशहाली, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का द्योतक है।
अलग तरीके से सजावट
मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हम घर की अलग-अलग तरीके से सजावट करते हैं। ऐसे में आप दीये को भी नए तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं।
क्रिएटिविटी का इस्तेमाल
आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके अपने घर के सभी दीयों को किसी सिंगल कलर में रंग सकती हैं। आप चाहें तो दो कलर्स में भी इन दीयों को रंग सकती हैं।
टिन के डिब्बें
आप चाहें तो घर पर ही रखी बिना इस्तेमाल वाली चीजों का इस्तेमाल करके दीया बना सकती हैं। घर में कुकीज के टिन के डिब्बों का यूज करके एक रंग में या अलग-अलग रंगों में अपनी पंसद के डिजाइन के हिसाब से पेंट करें और फिर इन्हें घर की किसी दीवार पर हैंग कर दें।
पुरानी बैंगल्स और कड़े
पुरानी बैंगल्स और कड़े को फेविक्विक से चिपका कर जमीन पर गुलाब या गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां बिछाकर उनके ऊपर इन चूड़ियों को रख दें। अब इनके बीच जलते हुए दीये सजाएं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें