जंगली जानवर के हमले से लड़की की मौत, अब परिवार को मिला 10 लाख का मुआवजा, जानें पूरा मामला

आंध्र प्रदेश सरकार और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुमाला के रास्ते में एक जंगली जानवर के हमले में मारी गई छह वर्षीय बच्ची के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को शनिवार को संयुक्त रूप से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 August 2023, 3:25 PM IST
google-preferred

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश सरकार और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुमाला के रास्ते में एक जंगली जानवर के हमले में मारी गई छह वर्षीय बच्ची के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को शनिवार को संयुक्त रूप से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीटीडी के अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी ने उस स्थान का दौरा किया, जहां लड़की का शव मिला था और सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहें और फुटपाथ पर चलते समय उन पर नजर रखें।

करुणाकर रेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'यदि वन, पुलिस और टीटीडी अधिकारी तकनीकी कदमों समेत अतिरिक्त सुरक्षा प्रस्ताव लेकर आते हैं, तो टीटीडी कोई भी खर्च उठाने में संकोच नहीं करेगा। टीटीडी श्रद्धालुओं को आश्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भविष्य में इसी तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।'

टीटीडी के मुख्य सतर्कता और सुरक्षा अधिकारी डी नरसिम्हा किशोर के अनुसार, लड़की ने अपने पिता से कुछ खरीदने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया, जिसके बाद वह वहां से चली गई और लापता हो गई।

उन्होंने बताया कि लड़की के लापता होने पर इलाके के दुकानदारों ने उसे ढूंढकर माता-पिता को सौंप दिया। हालांकि, वह फिर लापता हो गई और उसका पता नहीं चल सका।

किशोर ने कहा कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां तेंदुए कम ही आते हैं और वन अधिकारियों को संदेह है कि लड़की पर हमले के तरीके को देखते हुए इसमें जंगली जानवर भालू शामिल हो सकता है।

Published : 
  • 13 August 2023, 3:25 PM IST

Advertisement
Advertisement