मुजफ्फरनगर: परेशान छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

सत्रह साल की एक परेशान छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, इस घटना से उसके गांव में मातम पसर गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2018, 2:38 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: शामली जिले के यारपुर गांव में 17 वर्षीय लड़की ने एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यशपाल सिंह नामक व्यक्ति की बेटी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार को ट्रेन के आगे कूद गई। वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और किसी बात को लेकर परेशान थी।

यह भी पढ़ें: उन्नावः लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर टूटे ट्रैक से गुजरी कई ट्रेनें, मचा हड़कंप 

 

यह भी पढ़ें: UP में टला बड़ा रेल हादसा, क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से होकर गुजरी ट्रेन 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें जिले में दो और शव मिले हैं। अभी दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। कांधला रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक रेलवे की पटरियों पर मृत पाया गया। कैराना पुलिस थाने के तहत आने वाले तितरवाड़ा गांव में एक खेत में एक अन्य शव बरामद किया गया। मामले की जांच चल रही है।

No related posts found.