Ghibli-style AI images: मिल गया Ghibli-Style फोटो बनाने का सबसे आसान तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो

डीएन ब्यूरो

आजकल Ghibli-style एआई इमेज का ट्रेंड चल रहा है। हर कोई इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। यदि आप भी इस इमेज को बनाना चाहते हैं, तो यहां जानें इसको बनाने का सही तरीका। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Ghibli-style एआई इमेज
Ghibli-style एआई इमेज


नई दिल्लीः कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Ghibli-style एआई इमेज छाया हुआ। हर कोई इस इमेज का दीवाना हो रखा है और अपनी तस्वीरों को Ghibli-style एआई इमेज में कन्वर्ट करके पोस्ट कर रहा है। Ghibli-style एआई इमेज जिसे कार्टून इमेज कहते हैं। यह काफी ट्रेंड में चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस ट्रेंड का क्रेज केवल आम लोग तक ही सीमित नहीं है बल्कि बॉलीवुड के एक्टर्स में भी यह क्रेज छा रखा है। एक्टर्स भी अपनी वेडिंग फोटो को Ghibli-style एआई इमेज में बदलकर शेयर कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Oppo कंपनी ने A सीरीज का न्यू मॉडल A5 Pro 4G को किया लॉन्च, जानें इसके धांसू फीचर्स

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें जानकारी नहीं है कि ऐसी इमेज कैसे बनेगी। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल है और नहीं जानते हैं कि Ghibli-style एआई इमेज कैसे बनती है। तो आज हम आपको इसको बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे, जिसकी मद से आप भी एक बेस्ट Ghibli-style एआई इमेज बना सकेंगे। 

कहां बनेगी Ghibli-style एआई इमेज इमेज ?
Ghibli-style एआई इमेज चैट जीपीटी में बन रही है, जिसका लाखों लोग फायदा उठा रहे हैं। चैट जीपीटी इस इमेज को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी तीन फोटो से ज्यादा Ghibli-style एआई इमेज नहीं दे रहा है। आप एक दिन में तीन फोटो को ही Ghibli-style एआई इमेज में बदल सकते हैं। बाकि को फोटो को Ghibli-style एआई इमेज में बनाने के लिए आपको पूरे 24 घंटे बाद मौका मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | Smartphone: मार्च के महीने लॉन्च होंगे यह 4 Smartphone, देखिए पूरी लिस्ट

 Ghibli-style एआई इमेज बनाने का सही तरीका 
1. Ghibli-style एआई इमेज बनाने के लिए सबसे पहले Chat Gpt में जाएं और अपनी ईमेल से लॉग इन कर लें। 
2. इसके बाद टाइपिंग वाले ऑप्शन के लैफ्ट साइड तीन विकल्प होंगे उनमें से पहला विक्लप फोटो अपलोड का है उसमें क्लिक करें। 
3. क्लिक करने के बाद जिस फोटो को आपने कन्वर्ट करना है उसे सेलेक्ट कर लें। 
4. इन सब के बाद फोटो के कैप्शन में लिखें कि "Turn this image into a Studio Ghibli theme" और सेंड कर दें। 
5. इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना होगा चैट जीपीट खुद इमेज कन्वर्ट करके आपको भेज देगा। 
6. डाउनलोड करने के लिए फोटो में क्लिक करें और डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
7. आपकी Ghibli-style एआई इमेज डाउनलोड हो जाएगी। 










संबंधित समाचार