गाजीपुर: रिक्शा चलाने वाले कुबेर राम निकले सांसद बनने के सफर पर, नामांकन के बाद देखिये क्या बोले

लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को दिया गया है। इसीलिए गाजीपुर में रिक्शा चलाने वाला कुबेर राम ने भी सांसद बनने की डगर थाम ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2024, 5:13 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद में ईरिक्शा चलाने वाले कुबेर राम ने शुक्रवार लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके लिए वह तीन ई रिक्शा से अपने प्रस्तावक और समर्थको के साथ नामांकन स्थल पहुंचा और नामांकन किया। 

इस दौरान नामांकन स्थल पर उसके समर्थकों ने नारेबाजी भी किया लेकिन वहां पर खड़े प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है कुछ इसी सोच को रखकर साल 2009 से गाजीपुर के कुबेर राम रिक्शा वाले ने अपना नामांकन दाखिल किया कुबेर राम से जब बात हुई तो उसने बताया कि 2009 से अब तक पांच चुनाव लड़ चुका है और वह समाज में बदलाव और विकास की सोच रख कर चुनाव लड़ना चाहता है।

उसने बताया कि वह जनता राज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहा है जिसके लिए पार्टी के द्वारा भी कुछ फंड उपलब्ध कराया गया है। वहीं अन्य खर्च के लिए वह अपने समाज और इलाके के लोगों से चंदे के रूप में पैसा प्राप्त करेगा जिससे वह चुनाव लड़ेगा ।

उसने यह भी बताया कि उसके ऊपर करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का कर्ज भी है साथ ही घर और परिवार चलाने के लिए ई-रिक्शा ही एकमात्र सहारा है और इसी ई रिक्शा से वह प्रतिदिन की कमाई कर अपना परिवार भी चलता है और बैंक के लोन का किस्त भी भरता है उसने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़कर व समाज में बदलाव करने की सोच रखता है।

Published :