गाजीपुर: पुलिस लाइन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में होली का त्योहार मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 6:15 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: पूरे जनपद में जहाँ होली का त्योहार सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, वहीं आज पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में फुल मस्ती के साथ होली मनाई। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और डीएम आर्यका अखौरी भी मौजूद रही। होली की मस्ती में डूबे पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस भी किया।

यह भी पढ़ें: सीतापुर में होली के दिन पुजारी की गला काटकर हत्या, मंदिर में खून से लथपथ मिला शव 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह नागिन धुन पर जमकर थिरके। पुलिस कप्तान को अपने बीच होली की मस्ती के रंग में सराबोर देख मौजूद पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का उत्साह दोगुना हो गया। 

जानकारी के अनुसार पूरे कार्यक्रम में उस वक्त भरपूर जोश देखने को मिला जब खुद पुलिस अधीक्षक नागिन धुन पर डांस करने लगे। इस बीच रंग से सराबोर पुलिसकर्मियों ने एसपी को कंधे पर उठा लिया। एसपी ने सहकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए भरपूर उत्साह के साथ नागिन डांस किया। इस दौरान तमाम पुलिस अफसर और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी नाचते -झूमते दिखे। 

यह भी पढ़ें: होली पर हादसा, नहाने गये पांच युवक समुद्र में डूबे 

गौरतलब है कि सोमवार को पूरे जनपद में होली का त्यौहार मनाया गया, जिसकी सुरक्षा बंदोबस्त में पुलिसकर्मी जुटे रहे। ऐसे में होली के एक दिन बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की होली मनाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस मौके पर सभी ने एक- दूसरे को त्यौहार की बधाई दी और अबीर-गुलाल भी लगाया। 

पुलिस लाइन में होली कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी को त्यौहार की बधाई दी। 

Published : 
  • 26 March 2024, 6:15 PM IST

Advertisement
Advertisement