

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिये आयोजित सम्मान समारोह में कई पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पूरी खबर..
गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र समिति द्वारा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह समेत कई पुलिस कर्मियों को आजाद एकता विकास समिति व पूर्वांचल समाज सेवा समिति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गत दिनों खुशहाल पार्क कॉलोनी में प्लम्बर शकील व उसके पुत्र समद बोरिंग का कार्य करते समय 20 फिट गहरे गड्ढे में दब गये थे। जिन्हें थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी व दमकल विभाग प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सकुशल बाहर निकाल दिया था। इस शानदार कार्य के लिये पूरी पुलिस टीम को पहले ही सम्मानित किया गया।
समिति द्वारा एसआई हरेंद्र पाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, हरिओम, दमकल विभाग प्रभारी भीष्म शर्मा, फायर मैन सतेंद्र कुमार और फायर मैन प्रेमपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
No related posts found.