गाजियाबाद: पहचान छिपाकर शादी करने, पत्नी से मारपीट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू महिला से शादी करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां छाबरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू महिला से शादी करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां छाबरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने रिकी उर्फ नावेद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना फर्जी नाम बताकर एक हिंदू महिला अर्चना (30) से शादी की थी। पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत में कहा गया है शादी के ठीक बाद उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर कॉलोनी निवासी नावेद की मां गुलनाज, बहनोई जावेद और दो अन्य ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गर्भवती होने पर खुला नाबालिग से गैंगरेप के मामला, दरिंदों ने तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म
शालीमार गार्डन के अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामले में सोमवार को महिला की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को नावेद अपने दो साथियों के साथ शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की छाबड़ा कॉलोनी स्थित उसके पैतृक घर पहुंचा और उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार को नावेद फिर उसके मायके पहुंचा और मारपीट की।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि नावेद ने इस्लाम नहीं अपनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक मौलवी को भी बुलाया था।
यह भी पढ़ें |
धर्मपरिवर्तन: यूपी के गाजियाबाद में युवती को दूसरा धर्म अपनाने के लिए किया गया मजबूर, 3 गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीपी मौर्य ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, नावेद, गुलनाज, जावेद और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम भी लगाया गया है।