गाजियाबाद: मजिस्ट्रेट साहब की बोलेरो से स्टंटबाजी, कटा 25 हजार का चालान

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद में एक अधिकारी की सरकारी गाड़ी का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मजिस्ट्रेट की बोलेरो से स्टंटबाजी
मजिस्ट्रेट की बोलेरो से स्टंटबाजी


गाजियाबाद: तहसील सदर (Tehsil Sadar) में कार्यरत नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) को आवंटित सरकारी बोलेरो कार (car) में स्टंट (Stunt) का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रसारित हुआ है। इस मामले में पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का चालान (Fine) किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टंट करने वाले दो आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें बोलेरो के चालक का बेटा व उसका दोस्त शामिल हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो विजयनगर क्षेत्र में एनएच-9 पर सरकारी बोलेरो में स्टंट का है।

कार को तेज गति से चला रहा युवक

यह भी पढ़ें | सिर में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या.. कार के अंदर मिला शव

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार को एक युवक तेज गति से चला रहा था, जबकि दूसरा युवक खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहा था। बोलेरो में लगा हूटर बज रहा था। नीली बत्ती जल रही थी।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने जांच की तो कार जीडीए कार्यालय से तहसील सदर में नायब तहसीलदार को आवंटित की गई थी। गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है।

चालक के बेटे और उसके दोस्त ने की स्टंटबाजी

यह भी पढ़ें | दो बच्चों की हत्या के बाद दो पत्नियों के साथ कूदा पति, सुसाइड नोट में बताई चौंकाने वाली वजह

उधर, जानकारी करने पर पता चला की कार चालक संजय कार को घर ले गया था। घर से कार को उसका बेटा आशु व उसका एक दोस्त प्रियांशु कार को लेकर गए थे। उन्होंने ही स्टंट किया है।

इस मामले में 25 हजार रुपये का चालान किया है। दोनों आरोपित प्रियांशु और आशु को हिरासत में लिया गया है।










संबंधित समाचार