

गाजियाबाद के हजारों किसानों के फायदे के लिए एक हाईलेवल बैठक हुई। इस बैठक के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
गाजियाबाद: हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना के तहत भूमि क्रय दर निर्धारण के संबंध में एक अहम बैठक हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भूमि का क्रय सर्किल रेट के चार गुना दर पर किया जाएगा। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है।
किसानों की मांग और जीडीए की शर्तें
किसानों ने अपनी जमीन के बदले उच्चतम दर पर मुआवजे की मांग की थी। वहीं, उन्होंने विकसित प्लॉट दिए जाने की शर्त भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के समक्ष रखी थी।
पहले चरण में पांच गांवों से होगी भूमि खरीद
इस योजना के तहत प्रारंभ में आठ गांवों की भूमि चिन्हित की गई थी। हालांकि पहले चरण में मथुरापुर, नगला फिरोजपुर, शमशेर, चंपत नगर और भनेड़ा खुर्द गांवों की जमीन खरीदी जाएगी।
जीडीए देगा आधुनिक सुविधाएं
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक निर्धारित समय-सीमा में किसानों से सहमति लेकर भूमि खरीद करेगा। यदि निर्धारित अवधि में सहमति नहीं बन पाती है तो अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस टाउनशिप में बेहतर सड़कें, जल आपूर्ति, सीवरेज, पार्क और कम्युनिटी सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।