जनरल बिपिन रावत ने संभाला सीडीएस का कार्यभार
जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार ग्रहण कर लिया।
नई दिल्ली: जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार ग्रहण कर लिया।
जनरल रावत ने साउथ ब्लॉक में सलामी गारद का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जा कर मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Chief of Defence Staff(CDS) General Bipin Rawat: All the three services will work as a team. As per the task given to the Chief of Defence Staff we have to enhance integration and do better resource management. pic.twitter.com/QjuIxuGRHD
यह भी पढ़ें | जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने संभाला सेना प्रमुख का पद
— ANI (@ANI) January 1, 2020
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही सीडीएस के पद के सृजन, भूमिका, नियमों तथा चार्टर को मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल ने रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के एक नये विभाग के गठन को भी मंजूरी दी थी।
Chief of Defence Staff(CDS) General Bipin Rawat on allegations that he is politically inclined: We stay far away from politics, very far. We have to work according to the directions of the Government in power pic.twitter.com/CYQnp3C9o6
— ANI (@ANI) January 1, 2020
सीडीएस इस विभाग के प्रमुख तथा सचिव होंगे। सीडीएस के पद पर नियुक्त होने वाला अधिकारी चार स्टार के रैंक वाला जनरल होगा। उनका वेतन तीनों सेनाओं के प्रमुखों के समान होगा। वह सरकार को रक्षा मामलों में सलाह देने वाला बड़ा अधिकारी होगा। सीडीएस सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख के साथ साथ सेना प्रमुखों की स्टाफ समिति का स्थायी अध्यक्ष भी होगा।
यह भी पढ़ें |
भारत की सामरिक स्वायत्तता को लेकर सीडीएस का बड़ा बयान, सैन्य आत्मनिर्भरता पर कही ये बात
जनरल रावत मंगलवार को सेनाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। (वार्ता)