#RitikaPhogat: रेस्लर रितिका फोगाट के सुसाइड पर गीता फोगाट ने की भावुक पोस्ट, लिखी ये बातें

डीएन ब्यूरो

दिग्गज महिला रेसलर बहनें गीता फोगाट और बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने आत्महत्या कर ली है। रितिका के सुसाइड को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महिला रेसलर रितिका फोगाट (फाइल फोटो)
महिला रेसलर रितिका फोगाट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश की दिग्गज महिला रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने आत्महत्या कर ली है।

रितिका के आत्महत्या से हर कोई सदमे में है। केवल 17 साल की उम्र में रितिका ने आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि वह राजस्थान में स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार गई थीं। हार से वह सदमे में थीं। बताया जा रहा है कि वो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और 17 मार्च की रात को दुपट्टे से फांसी लगा ली। रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा और गीता-बबीता फोगाट के पिता और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही थी। वो अपनी बुआ के घर गांव बलाली में ही रहती थी। 


मामले की जांच कर रहे पुलिस का कहना है कि रितिका अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाई थी, उसके सुसाइड के पीछे ये कारण भी हो सकता है। हालांकि इसकी जांच चल रही है। अपनी ममेरी बहन की मौत के बाद गीता फोगाट ने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे। मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है। रितिका बहुत ही होनहार पहलवान थी पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया। हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है हमें ऐसा कोई क़दम नहीं उठाना चाहिये।










संबंधित समाचार