Sports: भारत दौरे पर नहीं आयेंगे गेल, ये है वजह

वेस्टइइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने दिसंबर में शुरू हो रहे भारत दौरे पर आने से इंकार कर दिया है और वह वर्ष के शेष सत्र में क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2019, 4:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वेस्टइइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने दिसंबर में शुरू हो रहे भारत दौरे पर आने से इंकार कर दिया है और वह वर्ष के शेष सत्र में क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : Sports खिलाड़ियों की उमड़ी भारी भीड़ जानिए क्या है वजह 

गेल दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे। वेस्टइंडीज बोर्ड के चयनकर्ताओं को उन्होंने अपनी अनुपलब्धता जताते हुये शेष सत्र में क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया है। हाल ही में गेल ने दक्षिण अफ्रीका की एमएसएल ट्वंटी 20 क्रिकेट लीग की गत चैंपियन टीम जोज़ी स्टार्स से भी नाता तोड़ लिया था। उन्होंने कहा था कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है।  (वार्ता)