लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि मतदान केंद्रों के गेट 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। 5 बजे तक जो मतदाता केंद्रों तक पहुंच जाएंगे सिर्फ वही वोट डाल सकेंगे।
अब से पहले वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहता था। चुनाव आयोग ने वोटिंग के समय में बदलाव को लेकर कोई खास कारण नहीं बताया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक 5 बजे तक जो भी वोटर मतदान केंद्र तक पहुंच जाएगा उसे वोट डालने दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी वोटर को मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कहा जा रहा है कि बदलते मौसम को लेकर यह निर्णय लिया गया है। बढ़ते ठंड को लेकर एक घंटे पहले मतदान बंद होने की बात कही जा रही है।

