Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने कसी अपराधियों पर नकेल, 5 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

गोरखपुर में गैंगस्टर का पुलिस ने खेल खत्म कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ठगी और धोखाधड़ी के जरिए अवैध कमाई करने वाले गैंगस्टर राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्न सिंह की करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ अपराधी के होश उड़ाए, बल्कि पूरे इलाके में पुलिस की सख्ती का संदेश भी दे दिया।

कौन है ये गैंगस्टर?

राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्न सिंह, जो धतुरा बास टोला बड़ीलालिया, थाना गौरीबाजार, देवरिया का रहने वाला है, लंबे समय से अपने काले कारनामों के लिए कुख्यात था। फर्नीचर और बेड बनाने के ठेके दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने से लेकर जुआ खिलाकर जनता की जेबें खाली करने तक,

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार गोरखपुर के कैंट थाने में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस की चाल, संपत्ति पर ढालवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुरू हुए संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान में कैंट पुलिस ने गैंगस्टर की कमर तोड़ दी। जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार गंगा राम और पुलिस टीम ने मिलकर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत एक भूखंड और एक दोपहिया वाहन को कुर्क कर लिया।

जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपये आंका गया है। यह भूखंड धतुरा बास टोला में स्थित है, जो गैंगस्टर का गढ़ माना जाता था।टीम वर्क का कमालइस ऑपरेशन में कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मायाराम यादव और गौरीबाजार थाने की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट की निगरानी में यह कार्रवाई इतनी चुपचाप और तेजी से हुई कि गैंगस्टर को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

अपराधियों में खौफ

जनता में राहतयह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर और संगठित अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्ती आगे भी जारी रहेगी। इस खबर से जहां अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, वहीं आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।क्या है अगला कदम? पुलिस अब इस गैंगस्टर के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की तैयारी में है।

आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद

 गोरखपुर अब अपराध मुक्त शहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और यह कार्रवाई उस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

 

Published :