विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली ‘गैंजेज ग्रैंडमास्टर’ ने दर्ज की बड़ी जीत, जानिये पूरा अपडेट
भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व में ‘गैंजेज ग्रैंडमास्टर्स’ ने यहां ‘ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीए)’ के शुरुआती सत्र में ‘त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स’ को 14-2 के बड़े अंतर से हराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
दुबई: भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व में ‘गैंजेज ग्रैंडमास्टर्स’ ने यहां ‘ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीए)’ के शुरुआती सत्र में ‘त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स’ को 14-2 के बड़े अंतर से हराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेल गये इस मुकाबले में ‘गैंजेज ग्रैंडमास्टर्स’ के छह में से चार खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की जबकि बाकी के दो मुकाबले बराबरी पर छूटे।
यह भी पढ़ें |
देश के बाहर से हो रही आईपीएल की सट्टेबाजी
आनंद के खिलाफ लेवोन अरोनियन ने मैच को लंबा खींचने पर ध्यान दिया ने इस भारतीय दिग्गज ने उनकी चुनौती को खत्म करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
एक अन्य मैच में एसजी एल्पाइन वॉरियर्स को बलान अलास्कन नाइट्स ने 10-9 से हराया।गैंजेज ग्रैंडमास्टर्स जीसीएल की तालिका में शीर्ष पर है जबकि एसजी एल्पाइन वॉरियर्स दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के एक समान 12 अंक है लेकिन गैंजेज ग्रैंडमास्टर्स ने अधिक गेम प्वाइंट बनाये है।
यह भी पढ़ें |
दुबई के 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप