Maharajganj News: ईद पर बच्चों की इस अनूठी पहल ने जीता सबका दिल

महराजगंज जनपद नौतनवां में ईद के त्यौहार से पहले बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 28 March 2025, 7:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवां में ईद से पहले पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को ईद से जुड़ी परंपराओं और महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को ईद, मस्जिद, नमाज़, रोज़ा आदि शब्दों से परिचित कराया गया ताकि वे इस पावन पर्व की गहराई को समझ सकें। कार्यक्रम के दौरान बच्चे अपनी पारंपरिक ईद की पोशाक में बहुत सुंदर लग रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी बच्चों ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा, “ईद का पर्व प्रेम, मिठास और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें सिखाता है कि हम एक-दूसरे के प्रति मधुरता और सद्भावना बनाए रखें।”

बच्चों ने एक दुसरे को दी ईद की बधाई

बच्चों के लिए विशेष रूप से भोजन की व्यवस्था की गई थी, जहां उन्होंने एक साथ बैठकर इफ्तार के सही मायने को समझा। बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर अंजली ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को पर्वों की महत्ता को व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर मिलता है। जब हम कोई कार्य स्वयं अनुभव करते हैं, तो वह हमें हमेशा याद रहता है। इस आयोजन ने बच्चों के मन में ईद का एक मधुर और अमिट प्रभाव छोड़ा।

इस आयोजन में शरन्या, मृदुल, रियान, दिव्यांश, मिष्टी, कृतिका, रितिका, महीरा, प्रियांश,योगिता, अर्पित, विराट,आरुषि, तारिक आदि बच्चे शामिल थे। वहीं, शिक्षकों में साक्षी, साक्षी पांडे, श्रद्धा,कृतिका,निकिता, प्रियंका, प्रीती, ईशा, मनिता, हर्षिता आदि ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।

Published : 
  • 28 March 2025, 7:19 PM IST